मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 14, 2025 10:37 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा इस बात का संकेत कि दोनों नेता भारत-अमरीका संबंधों को प्राथमिकता देते हैं: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

 
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के तीन सप्ताह के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमरीकी यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमरीका संबंधों को प्राथमिकता देते हैं।
 
 
वाशिंगटन डीसी में मीडिया को जानकारी देते हुए श्री मिस्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक संबंध, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों से लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की गई।
 
 
 
श्री मिस्री ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने 2025 की शरद ऋतु तक पारस्परिक रूप से लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते की पहली किश्त पर बातचीत करने की योजना की भी घोषणा की। श्री मिस्री ने कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के 10-वर्षीय ढांचे को अंतिम रूप देने की योजना की घोषणा की, जो 2035 तक चलेगा। 
 
 
 
विदेश सचिव ने यह भी बताया कि दोनों नेता थल और वायु प्रणालियों तथा सह-उत्पादन समझौतों सहित रक्षा खरीद वार्ता को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर चर्चा शुरू करने पर भी सहमति बनी।