मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेलवे की दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

 
 
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेलवे की दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
 
पहली परियोजना 133 किलोमीटर लंबी झारखंड में कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण से संबंधित है। दूसरी परियोजना में 185 किलोमीटर लंबी बल्लारी-चिकजाजुर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना है, जो कर्नाटक के चित्रदुर्ग और आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले से होकर गुजरती है। 
 
इन परियोजनाओं से झारखंड, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के सात जिलों में लगभग 318 किलोमीटर के रेल नेटवर्क का विस्‍तार होगा और लगभग 108 लाख दिन का रोजगार पैदा होगा। ये परियोजनाएं पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इन परियोजनाओं से वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।