मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 12:08 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के 76 लाख 18 हजार 784 किसान हुए लाभान्वित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के 76 लाख 18 हजार 784 किसानों के बैंक खाते में एक हजार पांच सौ 52 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक साल लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। वंशावली के आधार पर भी इस योजना का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। इधर, राज्य के किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।