प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित पंजाब को केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। पठानकोट जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की पर्याप्त और प्रभावी ढंग से भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रभावित परिवारों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए वैकल्पिक भूमि भी आवंटित की जाएगी।