प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है और यह सिर्फ एक परिवार के हित के लिए है। आज बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में आई.एन.डी.आई. गठबंधन लोकसभा चुनाव में हारने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और भारत-विरोधी प्रचार में शामिल लोगों को जनता उचित जवाब देगी। श्री मोदी ने कहा कि वे सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह पर महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हैं लेकिन कांग्रेस बापू के सपनों को पूरा करने में विफल रही है। श्री मोदी ने कहा कि हर घर में शौचालय उपलब्ध कराने का विचार स्वच्छाग्रह से प्रेरित था। उन्होंने निर्धन लोगों को बिजली और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा भी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आई.एन.डी.आई गठबंधन 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए ही इन सपनों को साकार कर सकता है। श्री मोदी ने आश्वस्त किया कि अगले पांच वर्ष तक केंद्र की मजबूत सरकार विकास का काम तेजी से करेगी