प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अवसरवादी आई.एन.डी.आई गठबंधन मतदाताओं के साथ खुद को जोड़ सकने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का उद्देश्य कुछ राज परिवारों के हितों की रक्षा करना था और इसके पास देश के भविष्य की कोई स्पष्ट रूपरेखा नहीं थी। श्री मोदी ने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आई.एन.डी.आई गठबंधन उनकी आलोचना करने पर ही केंद्रित रहा और इस नकारात्मक राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है।
Site Admin | जून 2, 2024 8:19 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा- आई.एन.डी.आई गठबंधन मतदाताओं के साथ खुद को जोड़ सकने में नाकाम रहा
