प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहले वे मोतिहारी में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रैली करेंगे। दूसरी रैली दोपहर बाद महाराजगंज संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के अन्तर्गत गोरियाकोठी में होगी।
प्रधानमंत्री कल शाम दो दिन की बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे। उन्होंने पटना में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में लोकसभा चुनावों के शेष चरणों की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने भाजपा के दिवंगत नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने दिवंगत नेता के पटना आवास पर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।