मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:22 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहले वे मोतिहारी में  भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रैली करेंगे। दूसरी रैली दोपहर बाद महाराजगंज संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के अन्तर्गत गोरियाकोठी में होगी।

प्रधानमंत्री कल शाम दो दिन की बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे। उन्‍होंने पटना में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में लोकसभा चुनावों के शेष चरणों की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने भाजपा के दिवंगत नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने दिवंगत नेता के पटना आवास पर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।