मई 20, 2024 10:42 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से महिलाओं और युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योहार में अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह किया। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।