प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज सवेरे ओडिशा के पुरी में पहुंचे जहां वे लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में विशाल रोड शो करेंगे। पुरी की जीटी रोड पर रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री ढेंकनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंगुल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वे कटक लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी रैली में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा पहुंचने के तुरंत बाद भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की। इन सभी चुनाव क्षेत्रों में आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक का भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में भुवनेश्वर में रोड शो का कार्यक्रम है।