प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री आज शाम पटना पहुंचेंगे और दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी का पटना में भाजपा राज्य मुख्यालय का दौरा करने और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री आज रात पटना के राजभवन में रुकेंगे। वे कल एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और सीवान संसदीय क्षेत्र के गोरियाकोठी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को देखते हुए पटना, मोतिहारी और सीवान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।