प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। श्री मोदी हाजीपुर में अपनी पहली बैठक को एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के समर्थन में संबोधित करेंगे, जो अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की इस पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने हाजीपुर सीट से पूर्व मंत्री श्योचंद्र राम को मैदान में उतारा है।
श्री मोदी आज दोपहर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में मुजफ्फरपुर और छपरा में दो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उनका आज सुबह पटना में 10वें सिख गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री बिहार के दो दिवसीय दौरे पर कल पटना पहुंचे थे।