जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह विधानसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार अभियान शुरू होने के साथ जम्मू संभाग की चेनाब घाटी, डोडा में 14 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और रैली के आयोजन की तैयारी में जुटी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी डोडा में एक रैली को संबोधित करने की संभावना है।
नेशनल कॉफ्रेंस के मुख्य प्रचारक उमर अब्दुल्ला ने कल जिले में तीन रैलियां की। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढी आज चरवा कहरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। डोडा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 52-डोडा(पूर्व) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्य निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।