मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 3:11 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का श्रेय जनता को दिया

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की उपलब्धियों का श्रेय जनता को दिया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें मिले वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक देश बनाया और कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के वोट के कारण ही इसी तरह की कई उपलब्धियां संभव हो सकी हैं।

आज सुबह करीमनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के वेमुलावाड़ा की एक जनसभा में श्री मोदी ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस की निंदा की। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस की नीति परिवार प्रथम की है जबकि भाजपा की प्रतिबद्धता राष्ट्र प्रथम की नीति के प्रति है। श्री मोदी ने कहा कि ये राजनीतिक दल ‘परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के’ जैसे हैं और भ्रष्टाचार तथा तुष्टीकरण इन्हें जोड़ते हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दलों के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से तेलंगाना को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को तोड़ा है और कांग्रेस भी इस राह पर है।

श्री मोदी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव पर भी टिप्पणी की। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन को झटका लगा है। इससे पहले श्री मोदी ने वेमुलावाड़ा के श्री राजराजेश्वर स्वामी देवस्थानम में पूजा अर्चना की।