प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में एक रैली में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बंगाल में शरण ले चुकी है और उनका राजनीतिक गठबंधन सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए है। कल भी श्री मोदी ने भदोही की रैली में गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण ही ममता दीदी से गठबंधन किया है। श्री मोदी आज फतेहपुर और हमीरपुर में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।
Site Admin | मई 17, 2024 1:22 अपराह्न
प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में की चुनावी रैली, समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
