प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी हुआ जब कांग्रेस सत्ता से हटी है और भाजपा सरकार आई है। मध्य प्रदेश के सागर में बारतूमा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास तभी होता है जब सही नीतियां और सही दृष्टिकोण हो।
श्री मोदी ने याद दिलाया कि कांग्रेस के समय मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। उन्होंने कहा कि आज वही मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना पहले ही शुरू हो चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में अच्छे राजमार्गों का एक पूरा नेटवर्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे नर्मदा प्रगति पथ और विंध्य प्रगति पथ हो, मालवा-निवाड़ हो अथवा मध्य भारत या बुन्देलखण्ड प्रगति पथ हो, एक्सप्रेस-वे नये मध्य प्रदेश की पहचान बन रहा है।
धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। उन्होंने टिप्पणी की कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर स्वयं धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प ले लिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि चाहे 2009 का चुनाव हो या 2014 का, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में धर्म के नाम पर आरक्षण का वादा किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति- जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटे में कटौती कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी कर रही है।
सागर के बाद श्री मोदी बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा जिले के अबागांव खुर्द में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम को राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे।