प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के छत्तीसगढ के दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी छत्तीसगढ में विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी का आज जांजगिर-चंपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सक्ति और महासमुद निर्वाचन क्षेत्र के धमतरी में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री कल सुरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अम्बिकापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।