मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 10:38 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी महाराष्‍ट्र में आज शाम तालेगांव में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करेंगे

महाराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज शाम तालेगांव में वर्धा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार के समर्थन में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के मौजूदा सांसद रामदास ताड़स महायुति उम्‍मीदवार के रुप में तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

जबकि महाविकास अघाड़ी की ओर से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचन्‍द्र पंवार गुट ने वर्धा लोकसभा सीट से अमर काले को चुनाव मैदान में उतारा है। एनसीपी उम्‍मीदवार इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने डॉ. मोहन रैकवार को टिकट दिया है। इस लोकसभा सीट पर कुल 24 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

वर्धा और पश्चिमी विदर्भ के अन्‍य चार निर्वाचन क्षेत्रों-अमरावती, यवतमाल-वाशीम, बुलदाना और अकोला में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला