मई 25, 2024 1:44 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए कर रहे हैं चौबीसों घंटे काम

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आईएनडीआई गठबंधन के दलों पर अवसरवादी और परिवारवादी दल का गठबंधन होने का आरोप लगाया है। आज बिहार में पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, राष्ट्रीय जनता दल और एनसीपी जैसे परिवारवादी दल प्रधानमंत्री के पद को म्यूजिकल चेयर बनाया चाहते हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन लोगों की भलाई के लिए काम नहीं कर सकता क्योंकि वे स्वार्थी हैं और उनका दृष्टिकोण केवल परिवार केंद्रित है। श्री मोदी ने कहा कि वे 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं जबकि मोदी को गाली देना ही आईएनडीआई गठबंधन का एकमात्र काम और एक ही एजेंडा है। 

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके गठबंधन ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए मुसलमानों को आरक्षण देकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को लूट लिया है। श्री मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना असंवैधानिक है। प्रधानमंत्री का आज बिहार में काराकाट और बक्सर निर्वाचन क्षेत्रों में भी चुनावी रैली करने का कार्यक्रम है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला