प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगे। श्री मोदी पटना, रोहतास और बक्सर जिलों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी कल पटना जिले में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में प्रचार करेंगे। दूसरी चुनावी सभा रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड के पास सुअरा हवाई अड्डा मैदान में होगी। श्री मोदी बक्सर संसदीय क्षेत्र के अहिरौली में तीसरी जनसभा करेंगे।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होगा।