प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया। इस दौरान श्री मोदी ने कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह भ्रष्ट और घोटालेबाजों का समूह है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान उठाए गए प्रमुख कदमों का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की योजना पर काम कर रहा है और भारत की मेजबानी में होने वाले पहले ओलंपिक खेलों में हरियाणा और सोनीपत के युवा स्वर्ण पदक जीतेंगे।
Site Admin | मई 18, 2024 7:02 अपराह्न
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया
