मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 7:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया। इस दौरान श्री मोदी ने कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह भ्रष्ट और घोटालेबाजों का समूह है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान उठाए गए प्रमुख कदमों का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की योजना पर काम कर रहा है और भारत की मेजबानी में होने वाले पहले ओलंपिक खेलों में हरियाणा और सोनीपत के युवा स्वर्ण पदक जीतेंगे।