मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 2:04 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष का दर्जा खो देगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद, कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष का दर्जा खो देगी। आज ओडिशा के कंधमाल में एक रैली में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए चार सौ से ज्‍यादा सीटें जीत रहा है और कांग्रेस की सीटें 50 से भी कम रह जाएंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता ने दशकों तक संघर्ष किया है। श्री मोदी ने कहा कि देश उस समय को नहीं भूल सकता जब देश में लगातार आंतकी हमले होते थे और कांग्रेस नेता हमले करने वालों के साथ बैठकें करते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 26 नवंबर के हमले के बाद, कांग्रेस ने वोट बैंक के डर के कारण कोई जांच कमेटी नहीं बनाई।

श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य में भाजपा की सरकार बनने के बाद रत्‍न भंडार की पवित्रता बरकरार रखी जाएगी। प्रधानमंत्री दो दिन की ओडिशा यात्रा पर हैं। वे आज बोलंगीर और बारगढ़ निर्वाचन-क्षेत्रों में चुनाव सभाएं करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला