प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के अहमदपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे देश के लिए काम करते हैं न कि प्रधानमंत्री पद के लिए।
श्री मोदी ने आई.एन.डी.आई गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि इनके नेताओं ने शिक्षा के बारे में नहीं सोचा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में देश में कई मेडिकल कॉलेज, आईआईटी और एम्स का निर्माण किया है। श्री मोदी ने कहा है कि अब विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए विदेश नहीं जाना पडेगा।
राज्य में सत्तारूण तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार हर जगह फैल गया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती घोटाले ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का चरित्र उजागर कर दिया है।