मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 4:17 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में कोई भी संविधान को बदल नहीं सकता और न ही आरक्षण को समाप्‍त कर सकता है। महाराष्‍ट्र के सोलापुर में एक जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि अगर बाबा साहब स्‍वयं आकर भी आरक्षण समाप्‍त करने या संविधान बदलने की बात कहते तब भी ऐसा संभव नहीं हो पाता। श्री मोदी ने संविधान बदलने और आरक्षण समाप्‍त करने को लेकर झूठ फैलाने के लिए विपक्ष की आलोचना की।

श्री मोदी ने कहा कि किसी का अधिकार छीने बिना हमने गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। उन्‍होंने कहा कि मेडिकल की परीक्षाओं में अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण लागू हो गया है। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढाई में मराठी जैसी भारतीय भाषाओं का विकल्‍प दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के परिवारों को जानकारी देने के लिए एनडीए सरकार हर परिवार, हर गांव तक पहुंची है। उन्‍होंने कहा कि मुफ्त राशन, मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा, पक्‍के घर, शौचालय, बिजली, गैस, जल जैसी सुविधाएं समाज के अधिकांश वंचित वर्गों तक पहुंच गयी हैं।