मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 9:15 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की

राजस्‍थान में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने आज निर्वाचन आयोग से शिकायत की। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्‍व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्‍ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचा। आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद श्री सिंघवी ने म‍ीडिया को बताया कि उन्‍होंने गुजरात में कई स्‍थानों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह-जगह धर्म को लेकर लगाए गए पोस्‍टरों की भी आयोग से शिकायत की है। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से 17 शिकायतें की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि सूरत में भाजपा प्रत्‍याशी मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने का मुद्दा भी आयोग के समक्ष उठाया गया है। श्री सिंघवी ने कहा कि इस बारे में आयोग से सूरत सीट का चुनाव रद करने और उसके लिए नए सिरे से किसी और दिन चुनाव की तारीख तय करने का अनुरोध किया गया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला