अप्रैल 19, 2024 2:09 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जनसभाएं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुलंदशहर जिले में रैली को संबोधित किया। वे आज दो और जनसभाएं करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव दोपहर बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में रैली को संबोधित करेंगे।