प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा। भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि लोगों ने इस चुनाव में भाजपा और एनडीए पर पूरा भरोसा दिखाया है। श्री मोदी ने कहा कि यह भारतीय संविधान और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र में विश्वास की जीत है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन में शामिल निर्वाचन आयोग और अन्य लोगों की भी सराहना की।
पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एनडीए के गठन के बाद भारतीय राजनीति के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष नकारात्मक सोच के साथ काम करता है और उन्होंने पिछले पांच साल में कुछ भी सकारात्मक योगदान नहीं दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे।