मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 2:06 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने नाहन में एक जनसभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले 10 वर्ष में केंद्र सरकार ने देश के पर्वतीय और सीमावर्ती राज्यों में व्यापक विकास किया और इन क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया। शिमला संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के समर्थन में नाहन में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में देश की सेना और मजबूत हुई। आज भारत दुश्मन के घर में घुस कर हमला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने सेना को सशक्त बनाया और पूर्व सैनिकों की एक रैंक एक पेंशन योजना की मांग पूरी की।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह आरक्षित श्रेणियों को दिया गया आरक्षण समाप्त करना चाहती है और धर्म के आधार पर आरक्षण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिरमौर जिले के गिरीपर क्षेत्र में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिया और उनकी लंबे समय से जारी मांग पूरी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर हमेशा टालमटोल किया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों को झूठी गारंटी का झांसा देकर सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को डेढ हजार रुपये की पेंशन और बेरोजगार युवाओं की रोजगार की गारंटी देने में असफल रही।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश को अनेक पैकेज का उपहार दिया और हिमाचल के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। श्री मोदी ने दावा किया कि भाजपा ने देशभर में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की गारंटी दी है, जिससे हिमाचल की भी हजारों महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों  में लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी और वे अतिरिक्त बिजली बनाकर अपनी आय भी बढ़ा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भाजपा के लंबे संघर्ष के कारण 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि देश में निसंदेह  एनडीए की सरकार बनेगी। और भाजपा हिमाचल की सभी चारों सीट जीतेगी।  प्रधानमंत्री पार्टी उम्मीदवार कंगना रनौत के संबंध में मंडी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला