मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 8:35 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में कल 25 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कल 25 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी सम्‍पूर्णानन्‍द संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन के दौरान गृहणियों, डॉक्‍टरों, शिक्षकों, व्‍यवसायियों, वकीलों और खिलाडि़यों के साथ वार्ता करेंगे। एक घंटे के इस सम्‍मेलन के दौरान उदघोषक सहित अन्‍य सभी जिम्‍मेदारियां महिलाएं संभालेंगी। प्रधानमंत्री कल रात वाराणसी में ठहरेंगे। वे बुधवार को उत्‍तर प्रदेश में दो रैलियों को सम्‍बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन ने अजय राय को मैदान में उतारा है। वाराणसी में पहली जून को मतदान होगा।