प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया। इस दौरान श्री मोदी ने कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह भ्रष्ट और घोटालेबाजों का समूह हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान उठाए गए प्रमुख कदमों का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की योजना पर काम कर रहा है और भारत की मेजबानी में होने वाले पहले ओलंपिक खेलों में हरियाणा और सोनीपत के युवा स्वर्ण पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने खेल बजट में तीन गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर हालात पूरी तरह बदल गए हैं क्योंकि सरकार ने सशस्त्र बलों को दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी है।
Site Admin | मई 18, 2024 8:43 अपराह्न
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने सोनीपत में एक चुनाव रैली को संबोधित किया