मई 18, 2024 7:57 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा– आम चुनाव देश को कमजोर करने वाली ताकतों की मानसिकता को हराने के लिए महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि 2024 के आम चुनाव भाई-भतीजावाद और भारत को कमजोर करने वाली ताकतों की मानसिकता को हराने के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे आज शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति को एक स्थिर सरकार की आश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि राजधानी दिल्‍ली को दुनिया के लिए आकर्षण बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के परिवर्तन से वैश्विक नेता आश्चर्यचकित थे। श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली आज भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक सम्मेलन केंद्रों के साथ-साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और नए संसद भवन जैसे स्थलों के कारण भव्‍य और आकर्षक हो गई है। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि आईएनडीआई गठबंधन विकास कार्यों में बाधा डालने पर उतारु है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला