मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उन्‍होंने अपने तीसरे कार्यकाल में आतंकवाद और नक्‍सलवाद के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने का संकल्प लिया

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उन्‍होंने अपने तीसरे कार्यकाल में आतंकवाद और नक्‍सलवाद के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है। झारखण्‍ड के कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बिरनी में एक जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि जब एक मजबूत सरकार होती है, तो वह सबसे पहले देश और लोगों के कल्‍याण के लिए काम करती है। उन्‍होंने कहा कि एक कमजोर सरकार देशवासियों के भले के लिए काम नहीं कर सकती। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्‍सलवाद की आग में झोंक दिया। नक्‍सलवाद ने न सिर्फ देश को बर्बाद किया बल्कि कई माताओं के सपनों को भी तोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में नक्‍सलवाद की हिंसा को रोका है और उसके प्रसार को कम किया है। श्री मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब सम्‍पूर्ण आदिवासी क्षेत्र खून-खराबे से मुक्‍त होगा।

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में कल अच्‍छे मतदान पर श्री मोदी ने कहा कि यह देश के लिए अच्‍छी खबर है। उन्‍होंने कहा कि दशकों के बाद श्रीनगर में मतदान के‍ लिए बहुत जोश और उत्‍साह देखा गया। लोग कह रहे हैं कि धारा 370 के खत्‍म होने के कारण ही यह संभव हो पाया है।

सरकार की कई योजनाओं का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के सभी वर्गों को राहत और बुनियादी सुविधाएं देने के लिए काम किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने चार करोड़ लोगों को घर उपलब्‍ध कराये हैं और अगले कार्यकाल में देश के सभी परिवार के पास अपना घर होगा।