प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार ने जनता से जुड़ने और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सोशल मीडिया जैसी तकनीकों का उपयोग किया। महाराष्ट्र के सतारा में एक रैली में उन्होंने विपक्ष पर एनडीए के नेताओं के फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार देश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश में चिकित्सा सेवाओं में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि देश में 20 से ज्यादा नए अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स और कई नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि हर वर्ष एक लाख से अधिक एमबीबीएस डॉक्टर तैयार होने से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा ढांचे में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिरों ने देश में ग्रामीण चिकित्सा ढांचे में वृद्धि की है।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए शासन में भारतीय नौसेना के झंडे पर औपनिवेशिक सेंट जॉर्ज क्रॉस को मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की शाही मुहर के ध्वज से बदल दिया गया है।