मई 19, 2024 8:58 अपराह्न

printer

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है

 

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। इन चरणों में 25 मई और पहली जून को मतदान होगा। सभी प्रमुख दलों भाजपा, बीजू जनता दल और कांग्रेस के बडे नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रैराखोल में प्रचार किया। उन्‍होंने लोगों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की।

 

ओडिशा के मुख्‍यमंत्री और बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने क्‍योंझर और भद्रक में जनसभाएं की। उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 साल में उनकी सरकार ने अनेक कार्य किए। उनका कल भुवनेश्‍वर में विशाल रोड शो का भी कार्यक्रम है।

 

इस बीच भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की ओडिशा यात्रा पर आज शाम भुवनेश्‍वर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने चुनाव रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए भुवनेश्‍वर पहुंचते ही पार्टी मुख्‍यालय में प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। वे पुरी में श्री जगन्‍नाथ मंदिर जाएंगे और कल सुबह रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अंगुल और कटक में रैलियों को संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला