प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को यह बताना चाहते हैं कि विपक्ष उन्हें धोखा दे रहा है। श्री मोदी ने कहा कि वह इस समुदाय के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे।
विपक्ष के इस आरोप पर कि प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो और आयकर विभाग का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा रहा है, श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति में यकीन रखती है।
लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में भारी मतदान प्रतिशत के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए बड़े संतोष की बात है क्योंकि कश्मीर के लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान करने के लिए आगे आए हैं। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के भाई-बहनों ने वोट देकर दुनिया को और उन लोगों को संदेश दिया है, जो उन पर संदेह करते थे। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी मतदान करता है तो वह सिर्फ किसी को जिताने के लिए नहीं होता है, बल्कि इसका अर्थ यह होता है कि मतदाता भारत के संविधान को स्वीकार करता है और भारत की संपूर्ण भावना के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करता है।