छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गांवों में घर-घर तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचा है, जिससे हमारे पेड़, वन और पर्यावरण सुरक्षित हैं। इससे महिलाओं को चूल्हे के धुंए से होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिला है। श्री साय कल शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ इंडेन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन और एलपीजी वितरकों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज घरेलू गैस की सुविधा जिस तरह से आसान हुई है, उसके पीछे भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ ही इस कार्य से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स की भी अहम भूमिका है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:21 अपराह्न
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गांवों में घर-घर तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचा है: विष्णुदेव साय
