मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 2:03 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पूरे देश से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है: केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन

सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पूरे देश से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है। राज्यसभा में आज पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि अब तक सरकार ने देश के लगभग 743 जिलों में विभिन्न पदों पर इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि पायलट योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कई भागीदार कंपनियों ने 1 लाख 27 हजार इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं और 28 हजार से अधिक लोगों ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और वर्तमान में इंटर्नशिप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से शुरू हुए दूसरे चरण में 80 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रही हैं।