“प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आधिकारिक पोर्टल पी एम इन्टर्नशिप डॉट एम सी ए डॉट जीओवी डॉट इन पर आज तक पंजीयन की अंतिम तिथि है।
“प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर, रोजगार परक बनाना हैं। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।
युवाओं को 5 हजार प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार राशि प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।