मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 12:09 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण शुरू हुआ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए कल से पंजीकरण शुरू हो गया। यह प्रक्रिया पच्चीस अक्टूबर तक जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत अब तक 193 कंपनियों ने लगभग 91 हजार इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है। सरकार का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में सवा लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है।

 

यह अवसर ऑनलाइन पोर्टल पी एम इन्‍टर्नशिप डॉट एम सी ए डॉट जी ओ वी डॉट इन के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार ने पांच वर्ष के दौरान 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को एक वर्ष के लिए पांच हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा, इसके अलावा उन्हें छह हजार रुपये की एक मुश्त राशि भी दी जाएगी।

 

इंटर्नशिप के यह अवसर 36 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध होंगे। यह अवसर तेल, गैस, ऊर्जा, यात्रा, आतिथ्य, वाहन, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं जैसे 24 क्षेत्रों में मिलेंगे। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।