मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 6:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस वर्ष के केन्द्रीय बजट में घोषित की गई यह पहल युवाओं को कारोबारी माहौल में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने में सहायता के लिए बारह महीने की इंटर्नशिप प्रदान करती है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस महीने की पच्चीस तारीख तक चलेगी। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत अब तक 193 कंपनियों ने लगभग 91 हजार इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है। सरकार ने इंटर्नशिप पोर्टल को प्रायोगिक परियोजना के तौर पर इस महीने की तीन तारीख को शुरू किया था।

 

सरकार का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में सवा लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है। यह अवसर ऑनलाइन पोर्टल ‘पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन’ के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। इस परियोजना पर आठ सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 

सरकार ने पांच वर्ष के दौरान 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को एक वर्ष के लिए पांच हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें छह हजार रुपये की एक मुश्त राशि भी दी जाएगी। इंटर्नशिप का यह अवसर 36 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के सात सौ 37 जिलों में उपलब्ध होंगे।