मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 11:10 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में हर परिवार का पक्की छत का सपना पूरा होगा: केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल

आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में, हर परिवार का पक्की छत का सपना पूरा होगा। कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना संबंधी राष्ट्रीय कार्यशाला में उन्होंने कहा कि इस स्कीम के प्रभाव के कारण अर्थव्यवस्था और संबद्ध क्षेत्रों में लगभग 3 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि योजना के दूसरे चरण के प्रभावी कार्यान्वयन और उत्तरदायी शासन से इस योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना संभव होगा। उन्‍होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं और औद्योगिक श्रमिकों को सस्‍ते किराए पर उचित आवास प्रदान करने के लिए पहली बार, इस योजना में एक अलग व्‍यवस्‍था शुरू की गई है। 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के लिए 25 से अधिक राज्यों ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।