आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के लाभार्थियों को आवासीय कब्जे पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य में आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आवास एवं शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में आज देहरादून में उत्तराखण्ड आवास और नगर विकास प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने गढ़वाल और कुमाऊँ मंडल में नई टाउनशिप विकसित किये जाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।