प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर ने प्रदेश में डैश बोर्ड रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। गोरखपुर में स्वीकृत आवासों के सापेक्ष निन्यानबे दशमलव पांच छः प्रतिशत आवास पूर्ण किये गये हैं।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया कि इस योजना के तहत कुछ ही आवास अपूर्ण हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा।