प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश में अब तक सत्ताईख लाख से अधिक लाभुकों के नाम जोड़े गये हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले में सबसे अधिक लाभुकों के नाम शामिल किये गये हैं। इधर, ग्रामीण विकास विभाग ने इस योजना के लाभुकों से रिश्वत मांगने वालो के खिलाफ अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिये हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए छह वर्ष बाद सर्वे कराया जा रहा है। इसके तहत इकतीस मार्च तक लाभुकों के नाम जोड़े जायेंगे।