प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना- पीएम-अजय के तहत चम्पावत जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर. एस. सामंत ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड में 50 प्रशिक्षार्थियों को पांच महीने में ढाई सौ घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस योजना के तहत उत्तराखंड के निवासी अनुसूचित जाति के वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है। वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये तक होने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, इस प्रशिक्षण में कम से कम 30 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता अनिवार्य होगी। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, परिवार रजिस्टर और स्कूल प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक होंगे।
आवेदन की प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 20 फरवरी तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा। सभी आवेदनों की जांच के बाद चयन समिति द्वारा प्रशिक्षार्थियों की सूची तैयार की जाएगी और चयनित सूची संबंधित संस्था को उपलब्ध कराई जाएगी।