प्रदेश से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियोें के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बक्सर, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में बढ़ रहा है। वहीं, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी और परमान नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया। हालांकि इन सभी नदियों के जलस्तर में कमी की प्रवृति देखी जा रही है।
इधर, हमारे संवाददाता ने बताया कि पूर्णियां के बायसी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में महानंदा, कनकई और परमान नदी की बाढ़ से एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। कनकई नदी के तेज बहाव के कारण ज्ञानडोभ से बैसा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क नगरा टोली के पास पंद्रह फीट में कट गयी है। इससे आवागमन बाधित हुआ है।
अररिया जिले में परमान नदी के उफान से फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत में बनी एक पुलिया ध्वस्त हो गयी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस पुलिया के ध्वस्त होने से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों की दस हजार से अधिक की आबादी का आवागमन प्रभावित हुआ है। दूसरी तरफ, मधुबनी के मैनाडीह में सोनी नदी पर स्थित चचरी पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है।