प्रदेश सरकार सभी 75 जिलों में अगले एक साल में एक लाख 72 हजार से अधिक आरोग्य मेलों का आयोजन करेगी। यह मेले अगस्त 2024 से जुलाई 2025 के बीच प्रदेश के तीन हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे से दो बजे तक लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हर माह 13 से 16 हजार आरोग्य मेलों का आयोजन करेगा।
इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी के साथ ही टीबी, डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, फाइलेरिया और कुष्ठ रोग समेत अन्य बीमारियों का इलाज करेंगे। आरोग्य मेलों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी लोगों को दी जाएगी।