प्रदेश सरकार वाराणसी में मंदिर के स्वरूप में एक और भवन का निर्माण कराने जा रही है। इस बिल्डिंग में एकीकृत मंडलीय कार्यालय होगा। कॉरपोरेट कार्यालय की तर्ज पर यह अत्याधुनिक बिल्डिंग कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित है। सरकारी कार्यालयों के साथ ही भवन में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी जगह होगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि क़रीब 6.5 एकड़ में 10 -10 मंज़िल का टावर प्रस्तावित है। भवन में मंडलीय स्तर के लगभग 59 कार्यालय होंगे। माना जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और आइकॉनिक बिल्डिंग होगी। इस ग्रीन बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया जाएगा। अत्याधुनिक बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग दो सौ पचहत्तर करोड़ रुपये की लागत आएगी।
News On AIR | अक्टूबर 5, 2023 9:58 अपराह्न | मंदिर स्वरूप बिल्डिंग-वाराणसी
प्रदेश सरकार वाराणसी में मंदिर के स्वरूप में एक और भवन का निर्माण करवाएगी
