प्रदेश सरकार राज्य भर में वन महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह महोत्सव सात जुलाई तक चलेगा। वन महोत्सव के अलावा राज्य सरकार प्रदेष को हराभरा रखने के लिए इस वर्श भी पैंतीस करोड़ पौधरोपण करेगी। इसके लिए विभागों और मंडलों के लक्ष्य तय कर दिये गये हैं। इस क्रम में बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले को हराभरा बनाने के लिए पौधरोपण अभियान की षुरूआत कल से हो रही है। एक रिपोर्ट…
वर्षा जनपद हमीरपुर को हरा भरा करने के लिये 76 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला है जिसकी तैयारी करने में विभाग जुट गया है कल एक जुलाई से जनपद मेंपौधरोपण अभियान की शुरुआत हो जायेगी पौधों की सुरक्षा के लिये ठोस इंतजाम किये गये हैं। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जीके मन की बात में पौधरोपण का विशेष जोर दिया गया है जिसको लोंगों ने आत्मसाध भीकिया है निजी स्थानों में पौधरोपण करने वालों को विभाग फलदार , छायाकार, शोभाकार पौध निशुल्क उपलब्ध कराएगा बंजर जमीन और खेत की मेड़ पर प्रमुखता सेपौधरोपण कराने की तैयारी की गयी है ताकि बंजर जमीन में हरियाली हो और मेड मेंपौधरोपण होने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और आगे चलकर यह पौधे छाया भी देगें। शिव कुमार सेठी आकाशवाणी समाचार हमीरपुर।
Site Admin | जून 30, 2024 10:24 अपराह्न
प्रदेश सरकार राज्य भर में वन महोत्सव का आयोजन, महोत्सव सात जुलाई तक चलेगा
