प्रदेश सरकार में उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज मऊ जिले के औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस पार्क में करीब पांच सौ औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी, जिनकी मदद से के लाखों लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे। पिछले तीस वर्षों से बंद पड़ी परदहां कॉटन मिल की करीब चैरासी एकड़ भूमि पर यह पार्क प्रस्तावित है।
Site Admin | अगस्त 18, 2024 9:02 अपराह्न
प्रदेश सरकार में उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज मऊ जिले के औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया
