मंडी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार अपनी किसी भी योजना के लिए मंदिरों से कोई धन नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि मंदिरों से संबंधित भाषा एवं संस्कृति विभाग उनके अधीन है, और वह पूरी तरह से स्पष्ट कर रहे हैं कि किसी भी सरकारी योजना के लिए मंदिरों के धन का उपयोग नहीं किया जाएगा।
“भाजपा फैला रही है गलत जानकारी”
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पहले मंदिरों के धन का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष और आपदा जैसी विशेष परिस्थितियों में किया जाता था, लेकिन इसके अलावा इस धन का किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर या ट्रस्ट कानूनी प्रावधानों के तहत अपनी इच्छा से जरूरतमंदों की सहायता कर सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से उनका निर्णय होता है। उन्होंने भाजपा पर गलत प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के दुष्प्रचार से भाजपा को कोई लाभ नहीं होने वाला।
“जयराम ठाकुर को कुंभ स्नान से भी आपत्ति”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेता सरकार के खिलाफ लगातार नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को उनके कुंभ स्नान पर भी आपत्ति होती है। “जयराम ठाकुर को इससे कोई फायदा नहीं होगा। हम भी उतने ही धार्मिक हैं जितने वे हैं,” अग्निहोत्री ने कहा।
“सरकार मंदिरों की सहायता करती है, उनसे धन नहीं लेती”
अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश के 36 मंदिर सरकार के अधीन हैं, लेकिन इनमें से केवल 4-5 मंदिर ही आर्थिक रूप से मजबूत हैं। बाकी अधिकांश मंदिरों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे कोई धन योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मंदिरों की जमा पूंजी करीब ₹500 करोड़ है, लेकिन यह राशि प्रदेश सरकार के ₹55,000 करोड़ के बजट के मुकाबले नगण्य है। सरकार मंदिरों से धन लेने के बजाय उनकी आर्थिक सहायता करती है।
उपमुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इससे पहले, उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत आयोजित की गई थी। यह रैली सेरी मंच से शुरू होकर मंगवाई, चक्कर, नेरचौक होते हुए डडौर में संपन्न हुई।रैली में 100 बाइक और 25 कारें शामिल थीं, जिनमें उपायुक्त अपूर्व देवगन भी बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए।
सभी प्रतिभागियों ने निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ वाहन चलाए।रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद, उपमुख्यमंत्री ने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील करते हुए कहा, “जोश में नहीं, होश में गाड़ी चलाएं।” उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, नियमित रूप से वाहन की जांच कराने, अपनी लेन में वाहन चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और रात के समय लो-बीम लाइट का प्रयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर एचआरटीसी बीओडी के निदेशक धर्मेंद्र धामी, जगदीश रेड्डी, एसपी साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ. मदन कुमार, आरटीओ गिरीश समरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इस बीच, उपमुख्यमंत्री मध्यजलेब शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए मंडी पहुंचे हैं और आज शाम होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।